मैं आपको सफलता का पक्का फार्मूला नहीं दे सकता लेकिन असफलता का एक नुस्खा दे सकता हूँसबको हमेशा खुश रखने का प्रयास करो
जिंदगी की उठापठक के बीच भी चेहरे पे हसी और बातो में मिठास रखा करो यारो क्योकि इंसान तो क्या चीटियां भी वहां नहीं आती जिस घर में मिठास ना हो
Jindagee Kee Uthaapathak Ke Beech Bhee Chehare Pe Hasee Aur Baato Mein Mithaas Rakha Karo Yaaro Kyoki Insaan to Kya Cheetiyaan Bhee Vahaan Nahin Aatee Jis Ghar Mein Mithaas Na Ho
जीवन बहुत आसान है. आप कुछ चीज़े करते हैं. ज्यादातर विफल हो जाती हैं.कुछ काम कर जाती हैं. जो काम कर जाती हैं, उन्हें आप ज्यादा करने लगते हैं
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,जब्कि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है
निराशा और असफलता निश्चित रूप से सफलता की दो सीढ़ियां हैं
जीवन को बहुत गंभीरता से न लो, आप यहाँ से कभी जिन्दा बाहर नहीं जाओगे
पहले माफ़ी मांगने वाला ज्यादा बहादुर होता है.पहले माफ़ करने वाला अधिक शक्तिशाली होता है.पहले भूल जाने वाला सबसे सुखी होता है
विश्वास करो कि जीवन शानदार है और आपका विश्वास इसे हकीकत बना देगा
No comments:
Post a comment