रात्रि शायरी के जरिए अपने विचार बताने का सिलसिला प्राचीन काल से ही चला आ रहा है और यह भारत मैं इतना प्रसिद्ध है की हर कोई रात को सोने से पहले अपने चाहने वालों को हमेशा गुड नाइट बोलने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं उनमें से एक अपने प्रेमी के दिल में अपनी और ज्यादा इज्जत बढ़ाना ताकि आप बिना झगड़े के लंबे समय तक एक साथ रह सकें और यह जरूरी भी है
क्योंकि तभी प्रेम का असली महत्व का पता चलता है वैसे तो हर किसी को पता है कि रात गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक माहौल लेकर आते हैं जो कि अच्छी बात है इससे हम एक दूसरे को और अच्छे से जान सकते हैं अक्सर घंटो घंटो तक प्रेमी युगल रात को बातें करते रहते हैं और जब अलविदा कहने का समय आता है तो उन्हें एक अच्छा मैसेज भेजना बहुत जरूरी है
Good Night Shayari in Hindi, Latest Romantic Good Night Quotes, Love Good Night Shayari
इसके लिए आप हमारी इन गुड नाईट शायरी की सहायता ले सकते हैं वैसे तो गुड नाइट विश करने के और भी तरीके हैं जिनमें गुड नाईट गुलाब का फूल तथा क्यूट बेबी इमेजेस आती हैं लेकिन शायरी का कुछ अलग ही महत्व होता है इसलिए बेझिझक इन शायरियों को व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को भेजें ताकि आपका सबसे प्यारा साथी अच्छे से नींद ले सके और उसे हमेशा स्वीट ड्रीम्स आए वैसे भी हमारी मनोकामनाएं आपके साथ हैं.  |
good night love shayari |
हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गई. -- शुभ रात्रि
 |
sad good night shayari |
रोज ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे,
आज उसको बेवफा हुए एक दिन और बीत गया । -- शुभ रात्रि
 |
love good night shayari |
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!! -- शुभ रात्रि
 |
good night romantic shayari |
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!! -- शुभ रात्रि
 |
good night suvichar shayari |
आज ऊँगली थाम ले मेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बुढा हो जाऊं …!! -- शुभ रात्रि
 |
good night shayari |
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम -- शुभ रात्रि
 |
good night love shayari in hindi for girlfriend |
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!! -- शुभ रात्रि
 |
love good night shayari in hindi |
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे
मैं खुद में कहाँ हूँ। -- शुभ रात्रि
 |
good night pyar bhari shayari |
तुझपे मर के ही तो मुझे जीना आया है -- शुभ रात्रि
 |
good night sweet shayari |
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ ! -- शुभ रात्रि
 |
good night romantic shayari in hindi |
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!! -- शुभ रात्रि
 |
beautiful good night shayari |
हंसी हो या गम हमेशा साथ रहेंगे हम.. -- शुभ रात्रि
 |
romantic good night shayari for girlfriend |
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि
 |
sweet good night shayari for girlfriend |
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो -- शुभ रात्रि
 |
good night ki shayari hindi mai |
कई बार गलती के बिना गलती मान लेते है हम !
क्यूकी डर लगता है कोई अपना रूठ ना जाए !! -- शुभ रात्रि
 |
good night love shayari image |
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!! -- शुभ रात्रि
 |
pyari si good night shayari |
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही। -- शुभ रात्रि
 |
dil ki baat shayari ke saath good night |
बेगुनाह कोई नहीं, राज़ सबके होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं | -- शुभ रात्रि
 |
good night images for whatsapp shayari |
पास वो मेरे इतने कि दूरियो का कोई एहसास नहीं,
फिर भी जाने क्यों वो पास होकर भी मेरे पास नहीं -- शुभ रात्रि
 |
good night wishes hindi shayari |
जो करीब थे वो जाने कब दूर हो गये_
और ! जो दूर थे वो जाने कब करीब हो गये -- शुभ रात्रि
 |
shayari for girlfriend good night |
दिल में आने का रस्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं…
इसलिए जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं -- शुभ रात्रि
 |
sweet good night shayari |
हंसी हो या गम हमेशा साथ रहेंगे हम.. -- शुभ रात्रि
 |
good night shayari two lines |
यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता। -- शुभ रात्रि
 |
best good night shayari |
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से। -- शुभ रात्रि
 |
good night love shayari in hindi for boyfriend |
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!! -- शुभ रात्रि
 |
good night miss you shayari in hindi |
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे. -- शुभ रात्रि
 |
girlfriend ko good night shayari in hindi |
इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते। -- शुभ रात्रि
 |
girlfriend shayari good night |
चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,
सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे सारे सपने अब हक़ीक़त हमारे!! -- शुभ रात्रि
 |
sad good night shayari |
ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना !
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे !! -- शुभ रात्रि
No comments:
Post a comment