Best 2020 Family Jokes in Hindi, जोक्स के दीवाने लोगों के लिए आज हम लेकर आए हैं नए नए ताज़ा Family Jokes in Hindi चुटकुले का पिटारा जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, यह New Family Jokes in Hindi Very Funny Hindi Jokes को आप व्हाट्सएप्प ग्रुप या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं
जैसे कि आपको पता है जोक्स इन हिंदी काफी प्रकार के होते हैं इसीलिए आज हमने खासतौर पर अनलिमिटेड Family Jokes in Hindi को इकट्ठा किया है ताकि आप इन फनी हिंदी जोक्स को आसानी से पढ़ सके
हिन्दी में मौजूद हमारे इन हास्य और दिलचस्प चुटकुले Family Jokes in Hindi को पढ़कर अगर आपको जरा भी आनंद आया है तो हमारे साइट को Bookmarks कर ले ताकि आप अगली बार आप सीधा हमारे जॉब की वेबसाइट पर आ जाएं इसके लिए आपको बस अपने ब्राउज़र के दाहिने तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करके स्टार बटन को दबा देना है
हम,
हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी
पंडित जी से मिलने गए मैने पूछा ...
"क्या हुआ था ?" कैसे लगी?"
पंडित:-यार करवाचौथ की शाम को
छत पर तेरी भाभी से अपनी
आदत के अनुसार हड़बड़ी
में बोल दिया -
जल्दी पूजा करो ......
दो,तीन जगह और जाना है ।
बस
फेक दिये गये छत से...
😂😂😝🙊🙊😝😂😂
*************************************
किसी को अपनी सैलरी ज्यादा बताओ तो वो पैसे मांगने लगता है, अगर कम बताओ तो इज़्ज़त नहीं करता!
सामझ में नहीं आ रहा कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इज़्ज़त बचाएं या पैसा?
*************************************
कोई सिविल इंजीनियर है, तो बताये,......
कि लड़कियों के लिए तारीफ के पुल बांधना हो,.........
तो कितनी बोरियां सीमेंट की लगेंगी..!🤔
😂😂😂😜😜
*************************************************
पप्पू डॉक्टर से–जब मैं सोता हूँ तो,
सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं,
डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना,
पप्पू –कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल हैं।
😁😁😁😁😜😜😜😜😜😝😝😝😝
******************************
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है बज़ार से लेते आना 😂😂
******************************
एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था ,😀
कि
"चुनौती किसे कहते हैं ?"😔
.
तो
पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा.
"अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा".....!😝
******************************
अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ..,
"चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो".. 😍
थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया, 🤠
आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया..
😳☹️🙄😌
******************************
भले ही खुद के घर में “लोकी” , ” करेला ” , टिंडे ” बनते
हो पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते
हैं , जैसे खुद का खाना “sanjeev kapoor ” से
बनवाते हो
😋😋😛😛😜😝
******************************
पप्पू जैसे ही जैकिट पहन के घर से निकला
पापा – इधर आ तू बड़ा बदमाश होता जा रहा है
पप्पू – अरे मैंने अब क्या किया ?
पापा – ला तेरी जैकिट की तलाशी लेता हूँ
– लड़की का नंबर मिला
– मूवी की 2 टिकट
– सिगरेट का पैकिट
– बीयर
पापा (थप्पड़ मारके) – कमीने कब से करता है
तू ये सब
पप्पू –
.
.
.
.
पर पापा ये तो आपकी जैकिट है
मैं तो पहन के बाहर जा रहा था 🙂 🙂
Family Jokes in Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Short essay is given to the children of class 1,2,3,4,5 by the teachers so that they can know that topic well and there is no problem in und...
-
Short essay is given to the children of class 1,2,3,4,5 by the teachers so that they can know that topic well and there is no problem in und...
-
Post Office Is Used to Send and Receive Letters. India Post Operates All Post Offices in India India Post Headquarters Is Located in New Del...

No comments:
Post a comment