अपनो का दिया एक तोहफ़ा
जो जितना करीब हो उतना बेदर्द हूँ
मैं दर्द हूँ।
मैं वो औषधि
जो नयन खोल दूँ
रिश्तों की सारी हक़ीक़त
मैं आखों से बोल दूँ
सारी खुशियाँ मैं करता गर्द हूँ
मैं दर्द हूँ
अर्ज़ किया है:😝
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो 😂
ज़रा गौर फरमाइये 🙈
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो 😜
बड़ा ज़िद्दी है ये लफंगा, इसे पहले कुत्ते की तरह घसीटो।😂😂🤣🤣😅
गालिब फरमाते हैं,
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर
में यूं ,
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना।
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं
आती
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से
अंगूर हो जाना।😜😜😜😜😜
रोक दो मेरे जनाज़े को
मुझमे अब जान आ रही है,
आगे से थोड़ा राइट लो,
दारू की दुकान आ रही है।
😂😂😂😋😋😋😋
जो पानी से नहाते हैं वो लिबास बदलते है,
जो पसीने से नहाते हैं वो इतिहास बदलते है,
और जो कभी नही नहाते वो Perfume बदलते हैं।
*******************************************************
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी
कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है
कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं
वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया
माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं
कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो
शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो
सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी
कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं
किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही
कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं
सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है
कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं
वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया
माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं
कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद गांठो को खोल लिया करो
शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो
No comments:
Post a comment