*******************************************************
कई छोरियाँ तो इतनी
,
अकडू और नकचढी होती हैं कि
,
अगर उन्हें मच्छर भी काट ले तो
,
,
,
मच्छर को पकड के इंग्लिस में पूछती हैं:-
,
,
What is your problem??😡😟😁😂😜
*******************************************************
सबसे सख्त लड़का होता है
पानी पूरी वाला ,
लड़की कितनी भी स्माइल दे पर बंदा अपनी
गिनती नहीं भूलता
😀😀😀😀😀😀😂
*******************************************************
एक पेग दारू आपकी जिंदगी के 5 मिनट कम कर देती है🍻😢
और एक स्माइल आपकी जिंदगी के 10 मिनट बढ़ा देती है😊
सीख : हंसते-हंसते दारू पियो तो भी 5 मिनट का फायदा ही है।🤣
*******************************************************
लड़कियां दो तरह की होती हैं…
.
.
एक तो मायूस हो जाती हैं… जब माँ कहे:-
” जब ससुराल जाएगी तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा….” 😫
.
दूसरी पलट के जवाब देती हैं…
“किसका…मेरा या ससुराल वालो का…”
😂😝😄😜😜😂😂😜😜😂😂😜😜
*******************************************************
भारत में जब रास्ते पर शादी की बारात निकलती है…
तो चार पांच लोगों के शरीर में ट्रैफिक पुलिस की आत्मा घूस जाती है
😄😂😜😄😂
*******************************************************
एक लड़के ने एक लड़की को प्रपोज किया और कहा- 'आई लव यू'।
लड़की ने लड़के को एक जोरदार थप्पड मारा ओर बोली- क्या बोला रे तू?
रोते हुए लड़का बोला- जब सुना ही नहीं था, तो थप्पड क्यों मारा...
*******************************************************
लड़की (रोमांटिक मूड में बॉयफ्रेंड से): तू जहां-जहां रहेगा मेरा साया साथ होगा.
लड़का: मुझे पहले ही लगा था कि तू भूतनी है.
*******************************************************
लड़की गिफ्ट की दूकान में – काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…
ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार- मैडम जी ये आईना है😃😃😃
*******************************************************
मुन्ना भाई के घर लड़की हुई
सर्कट : भाई अब तो मोहल्ले के सारे
लड़के इसको लाइन मारेंगे
मुन्ना : तू फ़िक्र मत कर रे , अपुन इसका नाम दीदी रखेंगे।
*******************************************************
कोई लड़की अगर
तुम्हारा मन चुरा कर ले जाये...
तो उसे क्या कहेंगे..?
.
😂😂😂"मनचुरियन"
*******************************************************
"लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया.
लड़की का पिता: मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक एक आवारा इंसान के साथ गुज़ारे.
लड़का: बस अंकल, इसीलिए तो में उसे यहां से ले जाने आया हूँ."
😀💎💙💎
*******************************************************
लड़की को पटाने में डर नहीं लगता साहब
डर तो बस इस बात से लगता है
कि कहीं वह पट गई तो खर्चा कौन करेगा
☹️😉😉😉🤣
*******************************************************
☝पहले दो लोग झगडते थे तो तीसरा छूडवाने जाता था..
👉आजकल तीसरा विडीओ बनाने लगता है।😛
😜Digital_India😜
*******************************************************
लड़की – कल मेरी शादी हैं, आओगे क्या ..??
एडमिन – पगली हम 20-20 km तक भंडारे नहीं छोड़ते, तू तो पड़ोसन हैं अपनी ।
😂😝😘😝😍😘😜😜😂😂
*******************************************************
☝दुनिया के सबसे खतरनाक भ्रष्ट
लोग वही हैं जो…..
.
.
.
.
.
250gm मूंगफली तौलवाते समय बड़ी
सफाई से 50gm फ्री में खा जाते हैं….!!
😜😜😜😜😜
*******************************************************
पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..
लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !
पति ने कहा :
दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !
😳😳😳😳😳😳😳
😜😝
ऑपरेशन टेबल पर लेटा हुआ मरीज़ :
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा !! 😜
😉😉😉😉😉😉
*******************************************************
आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट ** की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम ….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी *: *लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
😛😁😝😜
*******************************************************
एक मारवाड़ी ने चाइना में चाय की दुकान खोली।
नाम रखा :
“मारवाड़ी टी स्टाल”
दुकान ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
तो किसी ने सलाह दी कि
अगर चाइना में तरक्की करनी है तो नाम भी चाइनीज रखो।
अब उसकी दुकान अच्छी चल रही है।
क्योंकि दुकान का नाम रखा है :
“उनी उनी चा, फू फू कर पी”
😄😄😄😄😄😄😄
डॉक्टर साहब, हॉस्पिटल में कब तक रुकना पड़ेगा ?
डॉक्टर : ऑपरेशन ठीक हुआ तो एक सप्ताह…
नहीं तो आधा घण्टा !! 😜
😉😉😉😉😉😉
*******************************************************
आँख का डॉक्टर : (लेडी पेशेंट ** की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर : मैडम ….अपने हसबेंड को जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी *: *लेकिन क्यों ?
डॉक्टर : आँखों मे आई ड्राप डालना है!
😛😁😝😜
*******************************************************
एक मारवाड़ी ने चाइना में चाय की दुकान खोली।
नाम रखा :
“मारवाड़ी टी स्टाल”
दुकान ज्यादा दिनों तक नहीं चली।
तो किसी ने सलाह दी कि
अगर चाइना में तरक्की करनी है तो नाम भी चाइनीज रखो।
अब उसकी दुकान अच्छी चल रही है।
क्योंकि दुकान का नाम रखा है :
“उनी उनी चा, फू फू कर पी”
😄😄😄😄😄😄😄
No comments:
Post a comment