रंग से गोरी न थी
लेकिन सुन्दर थी
बहोत ऊँची न थी
लेकिन मेरे लिए योग्य थी
प्रेम देने वाली न सही
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी
मंदिर आने से इनकार करती थी
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी
कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी
वो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरी पैरागॉन की चप्पल थी
कोई साला चुराके ले गया…..!!!
😝😝😝😝😝
*******************************************************
लेकिन सुन्दर थी
बहोत ऊँची न थी
लेकिन मेरे लिए योग्य थी
प्रेम देने वाली न सही
मेरे कदमो से कदम मिलाती थी
मंदिर आने से इनकार करती थी
लेकिन बाहर मेरा इंतजार करती थी
कही भी जाओ मेरे लिए रुक जाती थी
वो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मेरी पैरागॉन की चप्पल थी
कोई साला चुराके ले गया…..!!!
😝😝😝😝😝
*******************************************************
पत्नी ने सुबह सुबह कहा कि
आधा सर दुख रहा है!!!
पति ने गलती से बोल दिया कि
जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!
.
.
तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है
😜😜😂😂😝😝
*******************************************************
पति : कुछ दिनों से बुझी-बुझी सी लग रही हो, डाक्टर को दिखा लो..
महिला : दिखाया था..
पति : फिर ?
पत्नी : ख़ून में शॉपिंग की कमी बताई है !
💃😝😝😳😝
*******************************************************
आंसू तेरे निकले तो,आंखे
मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन
मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी
गहेरी हो,
के सड़क पर लोग तुम्हे पिटे
और गलती मेरी हो……!!
😝😝😝😝😝
*******************************************************
ठंड में ठिठुरते देख कर, दो महिलाओं को जब कंबल देने की कोशिश की गयी तो वो
गुस्सा कर बोलीं: जाइए काम करिए अपना, हम गरीब नहीं हैं, हम तो शादी में जा रहे हैं…!
🤣🤣😢🤣🤣😝
*******************************************************
राकेश का बाप अमेरिका से आया.. बाप- तेरी मां कहां है?
राकेश- मर गई बाप- तूने मुझे बताया क्यों नही? राकेश- मैंने सोचा सरप्राइज दूंगा....
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*******************************************************
राकेश (नरेश से)- यार ये ऑटोमेटकली क्या होता है?
नरेश (राकेश से)- सिंपल यार, जब कोई गंजी औरत ऑटो में बैठ के जाये तो उसे बोलते हैं आटो-में-टकली
🤣🤣🤣🤣🤣😝😝😝😝
*******************************************************
गर्लफ्रेंड : मुझे बर्गर खाना है।
ब्वॉयफ्रेंड बर्गर ले आता है। . . .
गर्लफ्रेंड : थैंक्स। . . .
ब्वॉयफ्रेंड : थैंक्स से काम नहीं चलेगा। . .
. गर्लफ्रेंड (शर्माते हुए) : अच्छा तो क्या किस्सी चाहिए है? . .
. ब्वॉयफ्रेंड (गुस्सेमें) : बकवास मत कर, आधा बर्गर दे मुझे।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*******************************************************
पत्नी – अजी सुनते हो??
ऊपर से वो बॉक्स उतार दो ना..
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है तो पहोच नहीं रहा.
पती -‘तो अपनी ज़ुबान इस्तेमाल करो..
वो तो बहोत लम्बी है ना..
😁😜😜
ढूम 👊🏼💪🏼 ढिशूम 👊🏼 धड़ाम
*******************************************************
ऐटीट्यूड वाली लड़कियां कितनी प्यारी होती है वो .
लडकीया जो खुबसुरत होकर भी . #Attitude नही दीखाती... . सीधा थप्पड़ दिखाती है
*******************************************************
चम्पू- तुम्हें पता है जिस तरह लड़कियों की संख्या घट रही है, उससे आने वाले सालों में शादी के कार्ड कैसे होंगे। गम्पू- कैसे???
चम्पू- घोंचू एंड पोंचू वेड्स गीता।
🤣🤣🤣🤣😝
*******************************************************
घोंचू (अपने दोस्त पोंचू से)- कई लोग एक से ज्यादा बीवी रखते हैं, क्या तुम इसका असर जानते हो?
पोंचू- हां, कई बीवियां रखने में एक फायदा है। वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
🤣🤣🤣😝
*******************************************************
एक बार एक लड़का फिसल कर गधे के सामने गिर गया।
एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा- अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो??
लड़का बोला- जी हां, भाभीजी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*******************************************************
चम्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- देखो, वह लड़की मुझे देखकर मुस्करा रही है।
गर्लफ्रेंड बोली- अरे, वह तो केवल मुस्करा रही है। .......... ...........
मैंने तो जब तुम्हें पहली बार देखा था, तो 3 दिन तक हंसती रही थी।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😝
*******************************************************
चम्पू ने फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद...'।
गर्लफ्रेंड की कुछ समझ में नहीं आया। उसने पूछा- ऐसा क्यों भला?
चम्पू ने जवाब दिया- क्योंकि मेरी अपनी ही गली में 'सेटिंग' हो गई है।
🤣🤣🤣🤣🤣😝😝😝😝
*******************************************************
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
😜😃😂
*******************************************************
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,
दोनो लगे मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला:
“आओ खेले आंख मिचौली,”
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
“Jaanu sorry !
I Hate Love Story”!
*******************************************************
लड़की फ्रेंड बनती है तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती हो,
पर जब block करती है तो तलाक जैसी फिलिंग जरूर आने लगती है !!
.
सही कहा ना?
😂 ☝ 👌 😉 😜 😝
No comments:
Post a comment