शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – “न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.”
एक छात्र बोला – “बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर पाता.”
😜
******************************
अर्ज़ किया है:😝
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो
ज़रा गौर फरमाइये 🙈
वो कहती अपने भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो 😔
बड़ा ज़िद्दी है ये लफंगा, इसे पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
😂😝
ज़िन्दगी में इंसान को सबसे ख़राब feeling कब आती है?
******************************************************8
जब पेट्रोल पंप पर 20 रुपये का पेट्रोल भरवाने
जाए और उसी वक़्त कोई beautiful लड़की आ
जाये और वो कमीना पेट्रोल भरने वाला दो तिन
बार पूछे भाई कितने का डालु।
😂😂😂😂😂😭😭😭😭😭
No comments:
Post a comment