बीवी ने नमाज पढ़ कर हाथ उठाए और दुआ मांगे बगैर ही हाथ नीचे कर लिए। शौहर: यह क्या? दुआ नही मांगी?
बीवी: मांगने ही वाली थी कि अल्लाह आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे, लेकिन तभी सोचा कि कहीं मैं ही न निपट जाऊं।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
😜😃😂
लड़का फोन पे अपने दोस्त को: क्या बे कुत्ते के पिल्ले, आया क्यों नही
जबाब आया: कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है,
मैं कुत्ता बोल रहा हूँ !!
सॉरी अंकल 😀😁😂😃😄😅😆
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
अध्यापक- इतने दिन से कहां था?
छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापक- पर ये तो बर्ड में होता है इंसाानों में नहीं।
छात्र (गुस्से में)- इंसान समझा ही कहां आपने... रोज तो मुर्गा🐓🐓बना देते हो।
🤣😂🤣
पत्नी ने ऊँगली के इशारे से पति को बुलाया..
.
पति : बोल क्या काम है !
.
पत्नी : कुछ नहीं बस
ऊँगली की ताकत
चेक कर रही थी !!😄😄😄😄😄😄😄
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
अच्छा है आशिकी करना छोड़ दी,
.
.
.
.
.
.
.
फालतू में पतीले जैसी शक्ल वाली
लड़की की भी फ़ोकट में तारीफ करनी पड़ती
थी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
शादी के बाद सास दामाद से फोन पर :-
क्या हाल है बेटे?
दामाद :-हमारी छोड़िए माँजी,
आप के घर में तो अब सुकून है ना!
🌈😂
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
मैडमः बेटा, यह बताओ कि पारले-जी के पैकेट में जो ग्रीन डॉट है, उसका क्या मतलब होता है?
स्टूडेंटः इसका मतलब है कि पारले-जी ऑनलाइन बैठा है :)
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣😝
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे
हमने पत्थर,😘
कमबख्त सरक कर
किडनी में वो आज पथरी बन गए।
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।😁😝😛😂😂😂
📝📝📝मौसम ने सबसे ज्यादा कन्फयूस किसको किया है मालूम है?
खोपरे के तेल को
बेचारा समझ नही पा रहा है कि जमू या पिघलू .
🤣🤣🤣🤣🤣😝😝
हॉरर फिल्म में जब लङकी को अजीब आवाज सुनाई देती है तो…
वो ऐसे बोलती है ”कौन है वहाँ”??
.
.
जैसे कि भूत इसको बोलेगा —
”अरे मैं हूँ…. मैगी बना रहा हूँ,, खाएगी क्या”..???😂😂😜
🤣🤣🤣🤣🤣🤣😝
😛😛😛😛😛😛
सरकारी अस्पताल…
मरीज : उफ़!! ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा है..
डॉक्टर : हम पूरी कोशिश कर तो रहे हैं।
😝😝😝😝😝
🤣🤣🤣🤣🤣😝😝😝
पप्पू को बीड़ी पीने की लत लग गयी। उसके पिताजी ने लत छुड़ाने के लिए बाबा रामदेव की योगा क्लास में भेजा।
पप्पू अब पाँव से भी बीड़ी पी लेता है।
😀😀😂😂
“माँ अपने तोतले बेटे से बोली:
बेटा आज हम जहाँ लड़की देखने जा रहे हैं तुम वहां
बोलना मत,
वरना ये लोग भी मना कर देंगे।
बेटा: थीत है।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो
लड़का चाय पीते ही
बोला,”दलम है दलम है। . . . . .
लड़की तुरंत बोली,
“ओये फूत माल फूत माल।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
🤣🤣🤣😝😝😝😝😝😝
No comments:
Post a comment