बड़ी खुशी होती हैं जब आधी रात को
आँख खुले”
और पता चला कि
”अभी तो और भी सोना हैं”😄
लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,😍
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”😘
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”😋😢
.
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”😤
लड़की: तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
.
लड़का: ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।😀😆😃😄
सबसे सख्त लड़का होता है
पानी पूरी वाला ,
लड़की कितनी भी स्माइल दे पर बंदा अपनी
गिनती नहीं भूलता
😀😀😀😀😀😀😂
ना कसूर मेरा था
ना कसूर उसका था
कसूर तो उस हरामखोर का था 😠
जो कहता था
भाई तुझे ही देख रही है 😝
कुछ लड़के तो लड़कियों को Inbox में मैसेज भेजकर ऐसे इन्तजार करते हैं...
.
.
.
जैसे उधर से Reply नहीं बल्कि IAS-IPS का Joining लेटर आयेगा...
🙊 😝 😝 😂
औरते सिर्फ उम्र छिपाती है ....
मगर हम लड़को को तो गंजापन ,,,,
सफेद बाल...
तन्ख्वाह ...
यहाँ तक कि लड़कियों के
मोबाइल नम्बर भी छुपाना पड़ते हैं 🤣😜😜😜😜.
😉😄😁
ये 2 बाते कभी मुझे समझ नहीं आई,
एक तरफ महिलाएं कहती है
"पुरुष मूर्ख होते है"
और दूसरी तरफ ये भी कहती है कि,
"हम पुरूषों से कम नहीं"
🙄😳😜😝🤣😂
😉😄😁
😎😎😎😎😎😎😎
No comments:
Post a comment