एक दिन नेता की बीवी अपने पति से बोली- मेरी चप्पल बिलकुल खराब गई है। आज शाम को जरूर मेरे लिए एक जोड़ी चप्पल लेते आना।
नेता जी बोले- आज शाम मुझे एक जगह भाषण देने जाना है। तुम भी साथ चलना। एक जोड़ी क्या, कई जोड़ी जूते और चप्पलें मिल जाएंगे।
😳🙄😕😔😧😦😯😰😭🤪
एक आदमी की मौत के बाद...
उसका दोस्त उसकी पत्नी के पास आया और बोला:-
क्या मैं उसकी जगह ले सकता हूं ?
पत्नी- मुझे कोई ऐतराज नही है।,
कब्रिस्तान वालों से पूछ लो।
😳🙄😕😔😧😦😯😰😭🤪
एक दिन नेता की बीवी अपने पति से बोली- मेरी चप्पल बिलकुल खराब गई है। आज शाम को जरूर मेरे लिए एक जोड़ी चप्पल लेते आना।
नेता जी बोले- आज शाम मुझे एक जगह भाषण देने जाना है। तुम भी साथ चलना। एक जोड़ी क्या, कई जोड़ी जूते और चप्पलें मिल जाएंगे।
🤪🤪🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
शिक्षक महोदय महान वैज्ञानिक न्यूटन के बारे में बता रहे थे – “न्यूटन बगीचे में बैठा हुआ था कि तभी एक सेब उसके सिर पर आकर गिरा. तब उसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की.”
एक छात्र बोला – “बात बिलकुल साफ़ है सर ! अगर न्यूटन बगीचे न बैठकर कक्षा में बैठा होता, जैसे कि हम लोग बैठे हुए हैं, तो किसी चीज़ की भी खोज न कर
पाता.”
😜
आप की 💃बीवी कितना तेज दौड़ सकती है….यह देखना है…तो जोर से चिल्लाइये,
दूध उबल रहा है……
😂😂😂😜😂😂😂
आप के 🏃पति कितना तेज दौड़ सकते हैं…
यह देखना है तो …जोर से चिल्लाइये,
फोन बज रहा है, उठा लूँ क्या…..????
😝😂😂😂🙆🏼
No comments:
Post a comment