पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😔😔
लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता..., घर वाले नहीं मान रहे हैं।
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे।
इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो...
फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो...
😜😝😝😝😝😝😝😝😝
मरीज (डॉक्टर से) - मैं रोज 50 रुपये की दवाई ले रहा हूँ, पर कोई फायदा नहीं हो रहा.
. !डॉक्टर - अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ. इससे तुम्हे रोज 10 रुपये का फायदा होगा !!!
😝😝😝😝😜😜😜😜😜😜😜😜
अध्यापक - रामू गंगा नदी कहॉं है |
रामू - सर ! जमीन पर
अध्यापक - (हंसकर कर) नक्शे में बताओं कहॉं है |
रामू - सर ? नक्शे में कहॉं हो सकती है, नक्शा तो गल जाएगा |
😜😜😝😝😝😝😝😝😝😝
😂😂😂😂😝😝😝😝😝😝😝😝😝
एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।
पत्नी---" ये वाला स्टील का गिलास लो"।
पति---"नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे" !
दुकानदार---"साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना"..!!! 😂😂
पति ---"अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे ???"-
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
इन्तज़ार की घड़ियां
कितनी मुश्किल होती हैं
उससे पुछो....
जिसका दोस्त
टीचर के द्वारा कूटा जा रहा हो
और
अगला नम्बर उसका हो....
😂😝😝😜😜😂
No comments:
Post a comment