खेलो के महत्व पर निबंध
भारत में अगर खेलों की बात करें तो यहां खेल केवल बालयकाल में ही खेला जाते हैं तथा इनकी तरफ कम ही ध्यान दिया जाता है खासकर माता-पिता अपने बच्चों को खेलों में ज्यादा ध्यान न देख कर पढ़ाई की तरफ ज्यादा ध्यान देने के लिए प्रेरित करते हैं इसकी वजह है भारत में खेलों का स्तर और खेलों के प्रति जागरूकता का ना होनाआज के आधुनिक दौर तथा हमारे भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास पर ध्यान देना लगभग भूल ही गए हैं जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बना रहे
वैसे तो शरीर को स्वस्थ एवं संतुलित रखने के लिए योग, जिम तथा प्रातकाल की सैर शामिल है लेकिन इसमें खेलों का महत्व भी कोई कम नहीं है इसलिए आज हमारे लिए जरूरी है कि हम खेलों के महत्व के बारे में जाने और इससे फायदा का लाभ उठाकर एक स्वस्थ समाज बनाएं
खेल के महत्व
जब हम कोई खेल खेलते हैं तो हमारा शरीर की मांसपेशियों तथा मस्तिष्क में ऊर्जा का संचार होता है जिससे कि नए केवल खेल खेलते समय आलस खत्म होता है इसके अलावा खेल की समाप्ति के बाद भी हमें बाकी कार्य करने में आलस महसूस नहीं होताआज की भागदौड़ भरी जिंदगी तथा आगे निकलने की होड़ की वजह से हमारे उपर काफी दबाव आता है खासकर की मस्तिष्क में सही निर्णय लेने की क्षमता पर भी असर पड़ता है खेल खेलने से हमारे मस्तिष्क पर पढ़ा यह दबाव कम होता है और हम शांति पूर्ण रूप से निर्णय ले सकते हैं
ज्यादातर खेलों में हम एक टीम की तरह खेलते हैं और जीतते है इससे हमें जीवन में एक साथ मिलकर कार्य करने के शिक्षा मिलती है जो एक मूलभूत शिक्षा है प्रेम पूर्वक जीवन यापन करने की
इसके अलावा आज खेलों में उच्च स्तर तक पहुंचे हुए खिलाड़ी को समाज में न केवल सम्मान मिलता है बल्कि बहुत अच्छी मात्रा में धनराशि भी मिलती है जिससे कि वह एक बहुत अच्छा जीवन यापन कर सकता है आज सरकार द्वारा खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न तरह की धनराशि तथा उच्च पदों पर नौकरी दी जा रही है जिससे कि कोई भी व्यक्ति खेल खेलते वक्त अपने भविष्य को लेकर थोड़ा सा भी संकोचीत ना हो
इन सभी योजनाओं का उद्देश्य भारत को खेलों में आगे बढ़ाना है ताकि भारत दुनिया में खेलों के प्रति अपनी पहचान बना सके | वैसे भी आज खेलों में अधिक मेडल जीतने वाले देश को ही शक्तिमान माना जाता है यही कारण है कि अमेरिका और चीन जैसे देश खेलों पर इतना धन खर्च करते हैं
खेलों के इन महत्व को जानते हुए हम कह सकते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्व है और अब समय आ गया है कि खेलों को भी गंभीरता से लिया जाए ताकि हमारे साथ साथ देश का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन हो
No comments:
Post a comment