कंप्यूटर और इसके महत्व
कंप्यूटर पर निबंध
कंप्यूटर मानव इतिहास की क्रांतिकारी खोज है जिसने हमारे जीवन जीने के तरीके को बहुत अधिक प्रभावित किया है, खासकर पिछले 20 सालों से तो हम कंप्यूटर के बिना आज के दौर की कल्पना ही नहीं कर सकते, आज चाहे आप बैंक में कोई काम करने जाएं या एटीएम में पैसे निकलवाने या फिर कोई विद्यालय या नौकरी का फार्म ही क्यों न भरना हो हर जगह कंप्यूटर काम आता है हम कंप्यूटर में इंटरनेट की मदद से दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने मे बैठे किसी व्यक्तियों के साथ बहुत आसानी से बात कर सकते हैंजिस काम को करने में पहले बहुत अधिक परिश्रम और बहुत अधिक लोगों की आवश्यकता होती थी आज वह काम कंप्यूटर की वजय से बहुत कम समय में हो जाता है
लेकिन यह एकदम नहीं हो पाया इसके लिए वैज्ञानिकों द्वारा सालों तक शोध और कठिन परिश्रम किया गया, इसी का परिणाम आज हम देख्ते है कि पहला कंप्यूटर जो एक कमरे जितने आकार का होता था आज हमारे हाथ में पकड़ कर चलने वाले साइज का हो गया है
यहां तक कि आजकल टच स्क्रीन कंप्यूटर का जमाना है अगर हम मोबाइल फोन की बात करें तो वह भी कंप्यूटर क्रांति की ही देन है
इन सभी बातों से यह जाहिर हो जाता है कि कंप्यूटर ने मानव जीवन पर बहुत गहरा असर डाला है लेकिन हमें इसका इस्तेमाल जरुरत के हिसाब से ही करना चाहिए, अक्सर देखा गया है कि विद्यार्थी एवं नौजवान काफी वक्त कंप्यूटर पर गेमिंग, गाने, मूवी देखने में बिताते हैं जो कि हमारे कीमती समय की बर्बादी है हमें इन चीजों को एक निश्चित मात्रा में देखना चाहिए, ताकि हम इस क्रांतिकारी उपकरण कै इस्तेमाल से हमारा बेहतर भविष्य बना सके.
![]() |
essay on computers in hindi |
Comments
Post a comment